mirzapur

Mar 24 2024, 14:55

दुनिया का सबसे बड़ा कार्य हैं मानव सेवा स्वामी संकल्प : देव जी

मीरजापुर। पतंजली हरिद्वार से चलकर आए पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज ने जनपद के विभिन्य स्थानों से आए युवाओं को संदेश देते हुए कहा की आप सभी को जीवन को नई दशा और दिशा देना है इसलिए अपने आत्मस्वरुप को पहचाना है और अपने शक्ति और सामर्थ्य को पहचान कर जीवन को उन्नत बनाना है तो इसके लिए योग और आर्युवेद ही एकमात्र साधन है दूसरा कोई नहीं।

इस अवसर पर उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन को नशा व्यसन और दुर्व्यसन से मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

इस अवसर पर युवा भारत के राज्य प्रभारी बृज मोहन जी ने कहा कि हर एक युवा को पहचानकर देश हर एक व्यक्ति को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए रोज योग अभ्यास से पसीना बहाना है तभी युवा एक नया इतिहास रचेगा।

इस अवसर को युवा भारत के संरक्षक राज माहेश्वरी जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष डॉ अमन सिंह यादव ने पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज व जूना अखाड़ा के संत स्वामी रसानंद जी को महाराज को माल्यार्पण और अंगवस्त्रम भेट कर उनका स्वागत किया।

कार्यकम में मुख्य रूप से पतंजलि महिला प्रभारी रीना चौधरी महामंत्री रेणुप्रिया जी डॉली अग्रहरी जी आशा देवी राजलक्ष्मी के साथ पूरी महिला टीम ने आए हुए अतिथी पूज्य स्वामी संकल्प देव जी को विश्वाश दिलाया की आने वाले समय में जनपद में महिला व बहन बेटियों को योग और प्राणायम से जोड़कर उनके स्वास्थ को बेहतर बनाकर उनके जीवन को उत्तम बनाना है। इस अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम के मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास ने कहा कि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने देश के लाखो करोड़ो लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ कर नया जीवन दिया है।

इस अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम के संस्थापक योग गुरु योगी भोला ने कहा की योग करेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत और तभी युवाओं के त्याग तपस्या और साधना से विश्व गुरु बनेगा भारत।

इस अवसर पर कार्यकम का संचालन मंडल प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय ने और युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य ने करते हुए सभी आए हुए अतिथियों के साथ सभी कार्यकता व युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज माहेश्वरी, शिवराम शर्मा, सचिव विश्व जनजागरण संस्थान अवनीश उपाध्याय, राकेश डॉ अमन सिंह यादव मिडिया प्रभारी अभिजीत श्रीवास्तव अध्यापक सुरेश यादव, अशोक कुमार सोनी प्रवीन मौर्य आयुष यादव मंगल जी अंकित अभिषेक शर्मा सत्यम उपाध्याय शिवम उपाध्याय ओमप्रकाश यादव। कार्यकम में विवेक यादव की योग टीम में शुभम अखिलेश, कृष्ण मुरारी बृजेश कुमार ने योग की विभिन्न आसनों का प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समस्त कार्यकम को राष्ट्रिय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने आए हुए पतंजलि आर्ट ऑफ लिविंग के साथ साथ अन्य विभिन्य संस्थाओं से आए हुऐ अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

mirzapur

Mar 24 2024, 14:53

*तिब्बत के सर्वोच्च धर्म गुरु दलाई लामा तिब्बती निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति, सांसद, सदन के उपसभापति एवं मंत्रियों से विभूति कुमार मिश्र के नेत

मीरजापुर। अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवमं महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन के संस्थापक विभूति कुमार मिश्र के नेतृत्व में शांति सद्भावना दल के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में नोवेल सम्मान से सम्मानित तिब्बत के सर्वोच्च धर्म गुरु दलाई लामा से शिष्टाचार भेंट की तथा उनके समक्ष दुनिया भर में निर्वासित तिब्बती नागरिकों के प्रति भारतीय नागरिकों के हृदय में प्रगाढ़ मैत्री भाव को प्रदर्शित किया।

गौरतलब हो है कि विभूति कुमार मिश्र के नेतृत्व में दलाई लामा की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 6 जुलाई को देश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। तीन दिवसीय धर्मशाला प्रवास के दौरान विभूति कुमार मिश्र के साथ तिब्बती निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति शिक्योंग पेंपा सेरोन के साथ भी वार्ता हुई। इस दौरान तिब्बती संसद के उपसभापति डोलमा सेरीन तेखांग ने विभूति कुमार मिश्र एवं शिष्ट मंडल दल के सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें अपने संसद की कार्यवाही दिखाने हेतु संसद भवन के सभागार तक ले गईं जहां तिब्बती संसद के सभापति खेंपो सोनाम टेनफेल ने विभूति कुमार मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित तिब्बती सांसदों से परिचित कराया तथा उपस्थित संसद सदस्यों ने मेज थपथपाकर विभूति कुमार मिश्र तथा उनके साथ उपस्थित शिष्ट मंडल दल के सदस्यों का स्वागत किया।

इस दौरान सभापति खेंपो सोनाम टेनफेल ने अखिल भारत रचनात्मक समाज की संस्थापिका पूर्व राज्य सभा सांसद पद्म विभूषण डा. निर्मला देशपांडे द्वारा तिब्बत मुक्ति हेतु चलाए गए अहिंसक रचनात्मक आन्दोलन में विभूति कुमार मिश्र के योगदान को स्मरण किया और तिब्बती जनता की ओर से आभार जताया।

निर्वासित तिब्बती सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्रीमति ग्यारी डोल्मा एवं कैबिनेट सेक्रेटरी करमा चोइंग सहित कई मंत्री, सांसदों ने विभूति कुमार मिश्र और उनके साथ शिष्ट मंडल दल में शामिल सदस्यों को तिब्बती परम्परा के अनुसार भाव भीनी बिदाई दी। इस अवसर पर विभूति मिश्र ने कहा कि भारत सरकार और भारतीय नागरिकों द्वारा निर्वासित तिब्बती नागरिकों के साथ उनके सांस्कृतिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों के संचालन में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।

भारत की युवा पीढ़ी तिब्वती समस्या के प्रति बहुत ही संवेदनशील है अतएव हम तिब्बती युवाओं एवं भारतीयों युवाओं के बीच कला संस्कृति, कौशल ज्ञान के आदान प्रदान हेतु संयुक्त रूप से एक कार्य योजना का निर्माण कर तदनुरूप रचनात्मक कार्योँ का संचालन करेंगें। तिब्बत की सुरक्षा में भारत की भी सुरक्षा सन्नीहित है।

शांति सद्भावना शिष्ट मंडल दल में कर्नल वीरेंद्र सहाय वर्मा, विनायक मिश्र, चाया निका शर्मा, मनीषा सहाय, निशी कुलश्रेष्ठ, वंदना कुलश्रेष्ठ तथा लखन केवट शामिल थे।

mirzapur

Mar 23 2024, 18:44

*शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त*

मिर्जापुर- होली में किसी तरह का हुड़दंग ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा की 25 मार्च को होली है। होली के दिन तथा उसके बाद तक हिन्दू धर्मालम्बियों द्वारा जुलूस निकाले जाते है तथा रंग, गुलाल आदि डाले जाते है जो अन्य सम्प्रदायों के व्यक्त्तियों पर पड़ जाने से साम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने होली की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत सभी अधिकारियों अपने आदेश के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जनपद के कई स्थानों पर यह भी देखने में आया है कि हुल्लड़बाजों द्वारा चलती बसों, रेलगाड़ियों आदि पर कीचड़, गुब्बारे एवं पत्थर आदि फेंके जाते है जिससे यात्रियों को असुविधा के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्पत्ति को भी क्षति पहुँचती है। प्रदेश के विभिन्न भागों में हाल ही में घटित साम्प्रदायिक घटनाओं के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि जनपद में होली के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उस पर कड़ी दृष्टि रखी जाये। होली के त्यौहार पर सफाई जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता तथा आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था हेतु प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया जाये। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पूरे जनपद में द0प्र0सं0 की धारा 144 प्रभावी है जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

नगर मजिस्ट्रेट नगर क्षेत्र में तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ सभी संवेदनशील स्थानों का व्यापक भ्रमण करेंगे तथा त्यौहार रजिस्टर का परीक्षण करके विवादित संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार करेंगे तथा किसी विवाद के प्रकाश में आने पर उसका त्वरित निराकरण होलिका दहन के पूर्व अवश्य कर लिया जाये। भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से होली के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों के मार्गों की विशेष जानकारी कर मार्गों पर कोई अवरोध हो तो उसे हटवाना सुनिश्चित किया जाये। जुलूस के मार्गों पर कोई मस्जिद आदि स्थित है तो उस स्थान पर विशेष सतर्कता बरती जाय। शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु यह आवश्यक है कि नगर मजिस्ट्रेट नगर क्षेत्र के तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने उप खण्डों के अन्तर्गत पड़ने वाले आग्नेयास्त्र एवं मदिरा की दुकानों को त्यौहार के दिन बन्द कराना सुनिश्चित करेंगे तथा विस्फोटक पदार्थों के बिक्रय पर रोक लगाना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस त्यौहार के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों, भीड-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों तथा यात्रियों एवं राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु बस/रेलवे स्टेशनों के आस-पास समुचित पुलिस बल की व्यवस्था करेंगे तया क्षेत्राधिकारी की ड्यूटी संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ लगाने हेतु आदेश निर्गत करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी अपनी टीम के साथ भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि अवैध शराब कही पर न बिके साथ ही साथ यह भी सुनश्चित करेंगे कि त्यौहार के दिन मदिरा की दुकाने बन्द रहे।

अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा अपनी टीम के साथ शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग करते यह सुनिश्चित करेंगे कि कही पर भी मिलावटी सामग्रियों की बिक्री न होने पाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सफाई, जलापूर्ति व प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिन क्षेत्रों में जल की आपूर्ति उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा की जाती है उन क्षेत्रों में अधिशासी अभियन्ता जल निगम मीरजापुर जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी मीरजापुर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम द्वितीय/चुनार, मिर्जापुर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता बनाए रखने हेतु कड़े निर्देश जारी करेंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद के समस्त तहसीलों एवं थानों से समन्वय स्थापित रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। होली के त्यौहार के अवसर पर मदिरापान, कीचड़, गुब्बारा व पत्थर आदि फेकने से घटित दुर्घटनाओं के अतिरिक्त बीमारी आदि की दशा में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद के सभी अस्पतालोंध्प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालय खोले रखने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत करेंगे तथा जिला अस्पताल में डाक्टरों की ड्यूटी के साथ-साथ आपातकाल कक्ष भी खोले रखेंगे।

होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त तहसीलों के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट्स सामान्य रूप से प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसीलों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु आवश्यकतानुसार नायब तहसीलदारों की भी ड्यूटी लगा सकते हैं। उन्होने कहा कि अधिकारीगण अपने ड्यूटी क्षेत्र के मुख्यालय पर समय पूर्व पहुँच जायेंगे तथा त्यौहार सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से गन्तव्य पर वापस जायेंगे। ड्यूटी पर नियुक्त जिन अधिकारियों के पास वाहन नहीं है उन्हें प्रभारी अधिकारी नजारत वाहन उपलब्ध करायेंगे। जिन अधिकारियों के पास वाहन उपलब्ध है वे अपने वाहन का उपयोग करेंगे तथा सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स को दो-दो आर्म्स गार्ड उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से आदेश निर्गत करेंगे।

mirzapur

Mar 22 2024, 19:28

शादी कराने के नाम पर डरा-धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मीरजापुर। शादी कराने के नाम पर डरा धमका कर पैसे लेने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झांसी जनपद के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। राजगढ़ पुलिस ने 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जो दूसरे प्रदेश और विभिन्न जनपदों के लोगों को शादी का झांसा देकर लड़कियों को दिखा कर ठगी करते है।

 पिछले कई वर्षों से जिले के दो थाना क्षेत्रों में फर्जी शादी कराने वाला गैंग सक्रिय हैं। पार्टी से पैसा न मिलने पर बंधक बनाकर उनके परिजनों और रिस्तेदारो से ऑनलाइन मंगवाते है पैसा, कई बार शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी की है, राजगढ़ पुलिस ने 9 आरोपियो को गिरफ्तार कर 3 अवैध तमंचा कारतूस, नगदी और मोटरसाइकिल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार जिले के थाना राजगढ़ 20 मार्च 2024 को वादी जगत राम पुत्र स्व. कल्लू निवासी अतरौली घगऊवा, थाना जरिया जनपद हमीरपुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध शादी हेतु रिश्ते का झांसा देकर बुलाकर मारने पीटने, गाली देते हुए अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। 

उक्त प्राप्त तहरीर के आधार मामल पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । इसी क्रम में वादी रामनारायण अग्रवाल पुत्र श्यामचरण अग्रवाल निवासी मोठ थाना मोठ जनपद झांसी द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध शादी हेतु रिश्ते का झाँसा देकर बुलाकर मारने पीटने, गाली देते हुए अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त दोनों घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष राजगढ़ को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में एसओजी, सर्विलांस व थाना राजगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांर्गत ग्राम शाहगंज रोड़ नदी पुल के पास ग्राम नदिहार से 9 अभियुक्तों शहजाद उर्फ दिलीप पुत्र सकूर अली निवासी सतौहा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, शैलेश कुमार उर्फ सत्या पुत्र अनिल कुमार निवासी सतौहा,थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, जितेन्द्र बिन्द उर्फ देवकी पुत्र जगदीश प्रसाद बिन्द निवासी सोनवर्ष थाना राजगढ जनपद मीरजापुर, सन्तोष बिन्द पुत्र जगदीश बिन्द निवासी सोनवर्षा थाना राजगढ,जनपद मीरजापुर, ओमप्रकाश बिन्द पुत्र कन्हैया लाल बिन्द निवासी ददरा थाना राजगढ जनपद मीरजापुर, सीमा पत्नी शहजाद उर्फ दिलीप निवासी सतौहा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, सीता पुत्री रामलाल निवासी इनम थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र, हरिचरण तिवारी पुत्र स्व घनश्याम तिवारी निवासी टोलाखंगार थाना चिकासी जनपद हमीरपुर- हालपता दादा गार्डन के पीछे चरखारी रोड राठ जनपद हमीरपुर व छोटेलाल पुत्र रामकेश निवासी सतौहा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्तगण शहजाद उर्फ दिलीप, शैलेश कुमार उर्फ सत्या व जितेन्द्र बिन्द उर्फ देवकी उपरोक्त के कब्जे से 3 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 4 अदद मोटर साइकिल, 10 अदद मोबाइल फोन व जामातालाशी 15000 रू0 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि वह लोग विभिन्न जनपद व प्रदेशो से अलग-अलग लोगो सम्पर्क कर शादी कराने के नाम पर बुलाते है तथा उनको सुन्दर लडकियां दिखा कर मुंह दिखाई या नेग के नाम पर तुरन्त पैसा वसूलते है तथा पैसा न मिलने पर उनको बन्धक बनाकर मारते-पीटते है तथा जान से मारने का भय दिखा कर उनके परिवार व रिश्तेदारों से आनलाइन ट्रान्जेक्शन, गूगल-पे, फोन-पे के माध्यम से पैसा मंगाते हैं। 

इस घटना के पूर्व भी हम लोग कई बार ऐसी घटना कर चुके है, तथा पकडे नहीं गये।

mirzapur

Mar 22 2024, 14:50

विडंबना : ओबरा में दम घोंटू धूलकणों, डस्ट ने सांस लेना भी किया मुहाल

सोनभद्र। जिले के खदानों और क्रशर प्लांटों से भले ही सरकार को भरपूर राजस्व लाभ होता आया है, लेकिन इससे मानों जीवन खतरा बना हुआ है। जिस पर रोक लगाने के साथ-साथ ठोस जतन नहीं किए गए तो वह दिन दूर नहीं जब लोग क्रशर प्लांटों खदानों से निकलने वाले धूलकणों-डस्ट से लेकर खदानों से निकलने वाले वाहनों के जरिए प्रदूषण की जद में आकर विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों से घिर जाएंगे। बताते चलें कि वैध अवैध दोनों तरह से जिले के खदानों में खनन कार्य जोरों पर किया जा रहा है। बात करते हैं जिले के ओबरा, डाला, चोपन क्षेत्र में चल रही खदानों का जहां नियमों को ताक पर रख कर अंधाधुंध खनन और ब्लास्टिंग किया जा रहा है जिससे मानव जीवन के साथ-साथ जंगली जीवों को भी खतरा बढ़ने लगा है। क्षेत्र के घरों में दरार पड़ने के साथ लोगों को अपना घर ढ़हने का भय बना हुआ रहता है। ओबरा कस्बे के रहने वाले छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी बताते हैं कि नियमों को ताक पर रख कर हो रहे खनन से जहां पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है, वहीं अंधाधुंध मनमाने ब्लास्टिंग से मकानों से लेकर धरती तक में कंपन होने से बीमार, कमजोर दिल के लोगों की सांस अटकी हुई रहती है।

गौरतलब हो कि ओबरा क्षेत्र के चारों ओर खनन और ब्लास्टिंग, क्रेशर प्लांट के शोर से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उपर से कस्बे की सड़कों से लेकर अगल बगल के ग्रामीण मार्गों पर गिट्टी बोल्डर ढुलाई में लगे टीपर, ट्रक आदि के फर्राटे भरते हुए आवागमन करने से बराबर दुर्घटना का भय बना हुआ रहता है। खदानों क्रशर प्लांटों से निकलने वाले धूलकणों-डस्ट के गुबार से इलाके के पेड़ पौधे, हरियाली धीरे-धीरे समाप्त हो चुके हैं थोड़े बहुत जो बचे हुए हैं उनकी भी अब तब की स्थिति बनी हुई है जो कब सूख कर लकड़ी का रुख कर लेंगे कहा नहीं जा सकता है। यों कहें कि खदानों और क्रेशर प्लांटों की वज़ह से पर्यावरण संतुलन भी तेजी से बिगड़ता जा रहा है। जो आने वाले दिनों में गंभीर रूप अख्तियार कर लेगा। जानकर बताते हैं कि वह दिन दूर नहीं दिखाई देता है जब ओबरा क्षेत्र में बेतहाशा बढ़ते खनन और क्रशर-पत्थर प्लांटों के शोर में जीवन बचाने के लिए लोगों को यहां से पलायन का रास्ता अख्तियार करना पड़ सकता है। हालांकि अधिकारी भी पूछे जाने पर बस एक ही रटा रटाया जबाब देते हैं कि परमिट और नियमों के तहत खनन और क्रशर-पत्थर प्लांटों के संचालन के लिए समय-समय पर जांच पड़ताल की जाती है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाती है। लेकिन ऐसा होता नहीं है बल्कि शिकायत होने पर शिकायतकर्ता को ही चुप रहने के लिए हिदायत दी जाती है। छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी बताते हैं कि पिछले दिनों उन्होंने अवैध खनन क्रेशर प्लांटों की मनमानी, खदानों में नियम विरुद्ध होने वाले ब्लास्टिंग इत्यादि मसलों पर शिकायत दर्ज करा कर मानव जीवन को बचाने के मुद्दे पर अनशन पर बैठने की बात कर अनुमति मांगी तो उल्टा उन्हें जेल में ठूंस देने की चेतावनी दी गई। इस प्रकार से देखा जाए तो आवाज उठाने वालों की आवाज को ही दबाने की साज़िश रची दी जाती है, ताकि कोई इनके इस काले कारोबार की ख़िलाफत न करने पाएं।

सफाई और पानी छिड़काव के नाम किया जाता है कोरमपूरा

सोनभद्र। मुख्य मार्ग से लगाए ओबरा कस्बे से और खनन क्रशर-पत्थर प्लांटों से निकलने वाले मार्ग पर धूलकणों-डस्ट से निजात पाने के लिए निरंतर पानी का छिड़काव होना चाहिए ताकि हवा में उड़ते हुए धूलकणों डस्ट से लोगों को बचाया जा सके। लेकिन देखने में आता है कि नाम मात्र का कहीं कहीं पानी का छिड़काव कर कोरम पूरा कर लिया जाता है जिससे लोगों के घरों, दरों-दिवार, विभिन्न मार्गों, पेड़-पौधों पर धूलकणों-डस्ट की जमीं हुई परतों को आसानी से देखा जा सकता है। इससे न केवल विभिन्न बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि मानव जीवन से लेकर जीव जंतुओं, पेड़-पौधों का भी जीवन ख़तरे में पड़ गए हैं। जिसकी ओर किसी का ध्यान न जाने से यह समस्या बढ़ती ही जा रही है।

जन सुनवाई के नाम पर हो रहा कोरम पूरा

सोनभद्र में खदानों क्रशर प्लांटों में होने वाले हादशा के बाद महज कोरम पूरा करने के लिए जन सुनवाई का दिखावा किया जाता है। इसमें भी उन्हीं लोगों को बुलाया जाता है जो कुछ न बोले ना ही कुछ कहें। यदि कुछ बोले और कहें तो उनकी ही बात में हां में हां मिलाते हुए। सोमवार को क्रेशर प्लांट में आपरेटर की मौत के बाद आयोजित जन सुनवाई का भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला है। जहां जब तक लोग कुछ कहने बोलने का साहस करते कि उसके पहले ही मिष्ठान वितरण कर जन सुनवाई की घोषणा कर सबकुछ चकाचक दिखा दिया गया।

mirzapur

Mar 22 2024, 12:21

लगातार दर्शनार्थियों से हो रहे दुर्व्यवहार पर पुलिस की कड़ी चेतावनी

विंध्याचल , मीरजापुर । विंध्यधाम में श्रद्धालुओं से लगातार हो रहे दुर्व्यवहार पर पुलिस व जिलाप्रशासन के अधिकारियों ने स्थानियों को सुनाई खरी खरी । स्थानीय कोतवाली में सायं साढ़े छह बजे से दुकानदारों , वाहन स्टैण्ड कर्मियों तथा स्थानियोँ के संग अपरपुलिसअधीक्षक नगर नीतेश कुमार की अगुवाई में नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर , क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता , अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका जी लाल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानियों संग बैठक आहूत हुई । बैठक में क्षेत्राधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा की अपने आचरण को सुधारिए अगर श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की अभद्रता होती है तो ऐसा करने वालों के विरुद्ध गुंडा , गैंगस्टर तथा रासुका जैसे गंभीर मामले पंजीकृत किए जायेंगे ।

ऐसी करवाई की जायेगी की जवाब पीढ़ियों को भी देना पड़ जायेगा । ईओ नगरपालिका ने नवरात्र में निर्धारित मूल्य सूची जो वाहन स्टैंडों के लिए निर्धारित होते है उसे आम दिनों में भी लागू करने की बात कही । एसपी सिटी ने कहा की इस पावन नगरी में मां से बड़ा कोई नही है , मां के दण्ड से भी कोई बचेगा नही । दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार की शिकायत पीएमओ ऑफिस तक पहुंचती है । हमे करवाई करने का खुला निर्देश जारी किया गया है । हमारी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है पर व्यवस्था बिगाड़ने वालो को गंभीर परिणाम भुगतने होगे । मैं जानता हूं की ऐसा करने वालो की संख्या आप सब में से कुछ लोग ही करते है । अगर ऐसा हुआ तो आने वालों दिनों में सारे वाहन स्टैंडों का संचालन जिलाप्रशासन स्वयं करेगी जो अपलोंगो को लिए हितकारी नही होगा । आप लोगो से यही अपेक्षा है की ऐसे लोगो के विरुद्ध हमारी सहयोग करें ।

mirzapur

Mar 19 2024, 15:39

मंत्री दम्पत्ति जबाव दो, दस साल का हिसाब दो

मिर्जापुर। नगर के डंकीनगंज स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने पिछले 10 वर्षों में जिले में केन्द्र व प्रदेश की सरकार में मंत्री के रूप में काम करने वाले मंत्री दम्पत्ति से तीखे सवाल किया। कहा कि चुनाव के आते ही वह अपनी सुरक्षा बढ़वा लेते हैं।

जब जनता के बीच में जाने का समय होता है तब इन्हें जनता से डर लगता है। आखिर जेड कैटेगरी की सुरक्षा चुनाव के वक्त किसको डराने के लिए है।अब चुनाव आ गया हैं । जनता के बीच किये गये कामों का जवाब देने का वक्त है। इस तरह के आतंक व भय का वातावरण बनाने की कोशिश इनकी हताशा का परिचायक है। बात तो यहाँ तक है कि निजी वार्ता में जिले के दर्जनों जिम्मेदार अधिकारी यह कहते हैं कि इनके काम कराने का ढंग व बात करने का तरीका धमकाने वाला होता है।

कहा कि कमोवेश यही हाल भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ भी है। मैं पूछना चाहता हूँ कि आखिर आम जनमानस से क्या डर है। इन्होनें कुछ काम नहीं किया है केवल काम का ढोंग रचा है। इसलिए जनता को डराना चाहती है। ड्रमण्डगंज में एक व्यापारी पर इनके रिश्तेदार व गुर्गों द्वारा बन्दूक की बट से हमला कर उल्टा एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी थी।

सरकारी इंजीनियरों को बन्द कमरे में बुलाकर उनकी पिटाई करना, उनसे दुर्व्यवहार करना रहा हो या छात्रवृत्ति माँग रहे विद्यार्थियों के साथ उनके मोबाइल फोन छीनकर उन्हें धमकाने, डराने व दुर्व्यवहार करने का कुत्सित प्रयास भी मंत्री दम्पत्ति द्वारा किया गया।

कहा कि जिले के सैकड़ों गाँव, मोहल्लों में 100-100 रूपये लेकर आवास के फार्म भरवाये गये । लेकिन उनका यह काम फर्जी निकला । आज भी आवास पाने को तड़प रहे हैं। ऐसे लाखों फार्म भरवाये गये, जो गरीबों के खून पसीने की कमाई के पैसे थे।

जिले में जगह-जगह यात्री शेड लगवाये गये जो अकूत भ्रष्टाचार को परिलक्षित करते हैं। आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं ने जिसकी जानकारी प्राप्त की यह "टीननुमा यात्री प्रतिक्षालय" कब खस्ता हाल हो गये जनता आज तक पूछ रही है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में रूपये 9.50 लाख प्रति शेड के लगभग खर्च किये गये। मजेदार बात यह है कि सरकारी योजना वाला पक्का मकान ढाई लाख रूपये में बनता है। यह लम्बी खरीद व लूट की कहानी है।

जिले के तमाम स्कूलों व अन्य संस्थानों में लाखों रूपये अपनी सांसद निधि से देने की घोषणा करने के बावजूद एक भी रूपया नहीं दिया गया। केवल फर्जी वाहवाही लेने के लिए चिट्ठियां जारी कर दी गयी।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव जब नजदीक आया तो शिलान्यासों की लम्बी खेप चलाना शुरू हो गया। लोगों के यहाँ चाय पीने की भी याद आने लगी। यहाँ तक की साल-दो साल पहले हुए मौतों की भी याद उन्हें चुनाव के वक्त आ गयी और संवेदना व्यक्त करने 2-3 साल बाद जाने लगी। जबकि दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना में लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय एवं निर्धन रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया था । तब यह दंपति छोडकर दिल्ली जा छिपे थे।

सांसद द्वारा वर्षों पहले गोद लिये गये गाँव की क्या स्थिति है जनता यह भी जानना चाहती है। वहाँ किसी भी प्रकार की सुविधा का विकास नहीं किया गया है । जिले भर में फर्जी विकास का ढोल पीटा जा रहा है। केन्द्रीय व राजकीय सरकारों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को अपना बताकर सांसद निधि में किये गये घोर झोल-माल का छिपाने की कोशिश की जा रही है।

शहर के नटवाँ स्थित जौनपुर तिरहा के नाम से रेलवे पुल के नीचे का हिस्सा बरसात होते ही भर जाता है । इधर की गाड़ियां g इधर, उधर की गाडियां उधर रह जाती हैं। इसकी 10 वर्षों में भी सांसद को चिन्ता नहीं हुयी। उनके प्रयासों से किये गये कार्यों का शिलापट्ट जनता ढूँढ रही है।

इनके गुर्गे विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों की जमीन पर कब्जा करने का अलग से धंधा चला रहे हैं । जिसकी शिकायत करने पर यह खुद शिकायतकर्ताओं पर खफा हो जाती हैं। जो समझा जा सकता है कि ऐसे कृत्यों पर भी इनका पूरा संरक्षण है।

लूट के माल से गिफ्ट बॉटकर जनता को लुभाने की नाकामयाब कोशिश की जा रही है। कहीं कप के सेट बॅट रहे हैं, कहीं साइकिल, तो कहीं मोटर साइकिल, जनता सवाल कर रही है कि आखिर विकास किसका हुआ ।

अन्य जन प्रतिनिधियों के कराये जा रहे विकास कार्यों को भी अपना बताकर

जबरन मीडिया में चिट्ठियों को जारी कर दूसरों के कार्यों को अपना बताना उनका मुख्य कार्य हो गया है।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर साहू, मनोज दमकल, शैलेंद्र अग्रहरी राजेश सिन्हा, जितेंद्र यादव, आनंद अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव हरिहर प्रसाद सिंह, छेदी लाल साहू एवं बिट्टू अग्रहरि , पवन अग्रहरि,आदि उपस्थित थे।

mirzapur

Mar 18 2024, 16:25

हिमांचल प्रदेश से झारखंड जा रहे कंटेनर से ढ़ाई करोड़ की शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। अहरौरा पुलिस ने हिमांचल प्रदेश से झारखंड ले जायी जा रही 2.5 करोड की कंटेनर में लदी 930 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह, एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी मानवेन्द्र सिंह व आबकारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र त्रिवेदी संयुक्त टीम ने सुकृत बार्डर के ग्राम हिनौता छातों के पास सघन चेकिंग कर रविवार की देर रात एक कंटेनर में सवार पवन कुमार पुत्र शिवराम निवासी साहा थाना साहा जनपद अम्बाला, हरियाणा को गिरफ्तार किया। कंटेनर की तलाशी के दौरन उसमें लदी 930 पेटी (11160 बोतल, प्रत्येक बोतल 750 एमएल) अंग्रेजी शराब (नाइट क्वीन डिलक्स व्हीस्की ब्रांड) बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जा रहा है और शराब तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर को एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार शराव तस्कर ने पूछताछ में बताया कि अंग्रेजी शराब को हिमांचल प्रदेश से झारखण्ड ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री करते हैं। बताया कि शराब को विभिन्न प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट उस प्रदेश के अनुसार बदल देते हैं ताकि पकड़े न जा सके

mirzapur

Mar 17 2024, 19:41

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल पैर में लगी गोली

मीरजापुर। पर्स लूटकांड के दो आरोपी बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस कु गोली से घायल हुए हैं। बताते चलें कि करनपुर चौकी के बोकरिया फॉल पर मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। बदमाशों ने 10 मार्च को देहात कोतवाली के करनपुर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर चलती गाड़ी से लूटा था पर्स। जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी। जिन्हें पुलिस ने आज पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

दोनों घायल बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है घायल बदमाश विजय पाल प्रयागराज जनपद के कोरावं क्षेत्र का रहने वाला है, जिस पर 15 मुकदमे हैं। जबकि उसके साथी पर पांच गंभीर मामला है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने असलहा कारतूस, नगदी व बाइक बरामद किया। जिनके इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की माने तो इनका एक गैंग है जो हाइवे पर सक्रिय रहता है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार लालगंज एवं देहात कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी की टीम बदमाशों की तलाश में पिछले कई दिनों से लगी हुई थी।

mirzapur

Mar 17 2024, 17:59

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना लागू , आदर्श आचार संहिता लागू

मिर्ज़ापुर। आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं किया जा सकेगा। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गई है और नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए पर पोस्टर, होल्डर, प्रचार हेतु विज्ञापन आदि को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि यदि किसी के निजी आवास पर अगर भवन या प्रतिष्ठान के स्वामी के अनुमति से लगाया गया है तो उसे नहीं हटाया जाएगा। किंतु यदि किसी के द्वारा आपत्ति किया जाता है तो उसे तत्काल हटाया जाएगा। इस सम्बंध में नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में टीमें गठितकर आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया है, जिसका कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं व दिव्यांगों का मत उनके घर जाकर मतदान कराया जाएगा। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घर पर जाकर मतदान बैलट पेपर से मतदान कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के पांच विधानसभा क्रमशः छानबे, सदर, मझवा, चुनार व मड़िहान है। जहां पर मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है।

 छानबे विधानसभा में कुल मतदाता 369860 है, जिसमें 193902 पुरुष मतदाता व 175934 महिला मतदाता है। सदर विधानसभा में कुल मतदाता 4 लाख 306 मतदाता है, जिसमें 210232 पुरुष मतदाता 190047 महिला मतदाता है। इसी प्रकार मझवां विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 400931 है, जिसमें 211080 पुरुष मतदाता व 189829 महिला मतदाता है। चुनार विधानसभा में कुल मतदाता 356034 है, जिसमें 185334 पुरुष मतदाता व 170684 महिला मतदाता है। 

इसी प्रकार मड़िहान विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 370674 है, जिसमें 193998 पुरुष मतदाता व 176660 महिला मतदाताओं की संख्या है। इस प्रकार पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता है। उन्होंने कहा कि सभी जनपद वासियों का प्रयास होना चाहिए की निष्पक्ष भाव से मतदान में हिस्सा ले और अधिक से अधिक मतदान करे और मतदान के लिए सभी को प्रेरित करें।

 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन नें पत्रकारों को बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त रखने के लिए व्यापक रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने नें बताया कि मादक पदार्थो के अवैध व्यापार पर कड़ाई से अंकुश लगाते हुए धरपकड़ जारी है।

 अपराध कृत्य में संलिप्त लोगो को गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर की कार्यवाही कराई गई है और जो लोग छोटे अपराध व विवाद कर रहे है उन्हें पाबंद करने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक जो निरूदात्मक कार्रवाई की गई है उसमें गैंगस्टर अधिनियम में कुल 16 मुकदमों में 48 अभियुक्तों को के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 

गुंडा अधिनियम के तहत कुल 65 चलानी रिपोर्ट प्रेषित की गई है। 89 अपराधी जिला बदर किए गए हैं इन अपराधियों में जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में दो के विरुद्ध 10 गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 208 मुकदमों में 222 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2860 लीटर कच्ची एवं 3245 लीटर अंग्रेजी शराब तथा पांच शराब बनाने की भट्टी बरामद हुई और 1420 किलो लहन नष्ट किया गया।

 इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 19 मुकदमों में 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 56 किलो गांजा, 22 किलो अफीम, गोंडा पोस्त 453 किलो, कुल कीमत 4:30 करोड़ की बरामदेगी की गई है। शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कल 58 मुकदमों में 68 व्यक्तियों को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से 77 अवैध शस्त्र व एक शास्त्र बनाने की फैक्ट्री की भी बारामदगी की गई है। 

धारा 107 /116 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कुल 3500 मुकदमों में 21500 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है जिसमें धारा 116 (3) के अंतर्गत 929 मुकदमों में 5303 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया है। इसी प्रकार जनपद में 819 हिस्ट्रीसीटरों में से 696 के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में निवरात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामिगंगे) देवेंद्र प्रताप, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरतलाल सरोज, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।